सनकी था मैथ्स टीचर, एग्जाम में पूछा ऐसा सवाल, जवाब देखते ही हो गया आग-बबूला!
Last Updated:September 29, 2025, 11:01 IST
सोशल मीडिया पर एक स्कूल टीचर की हरकत खूब वायरल हो रही है. टीचर ने मैथ्स की परीक्षा में एक सवाल किया था. बच्चों ने सवाल के अनुसार ही जवाब दिया. लेकिन शायद टीचर अपनी खुन्नस निकालने का बहाना ढूंढना चाहता था.

भारत में इन दिनों दशहरा की धूम चल रही है. इससे पहले बच्चों के एग्जाम चल रहे थे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैथ्स पेपर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, ये पेपर भारत नहीं बल्कि अमेरिका के एक एलिमेंट्री स्कूल की बताई जा रही है. इसमें मैथ्स टीचर ने परीक्षा में बच्चों से ‘रिपीटेड एडिशन स्ट्रेटजी’ (बार-बार जोड़ने की विधि) का इस्तेमाल करके 5 x 3 हल करने को कहा था.
सवाल सॉल्व करने के कई तरीके
बच्चे ने गणित की मूलभूत संपत्ति ‘कम्यूटेटिव प्रॉपर्टी’ (जिसमें 5 x 3 = 3 x 5) का सहारा लिया था, लेकिन टीचर भड़क गया. लोग टीचर को सनकी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह बच्चों की क्रिएटिविटी को कुचलने जैसा है. यह विवाद कॉमन कोर मैथ कुरिकुलम से जुड़ा है, जो अमेरिका में 2010 के दशक में लागू हुआ. इस सिस्टम में गुणा को ‘ग्रुप्स’ के रूप में सिखाया जाता है- पहला नंबर ग्रुप्स की संख्या बताता है, दूसरा हर ग्रुप में आइटम्स. यानी 5 x 3 का मतलब 5 ग्रुप्स में 3-3 आइटम्स, इसलिए 3 को 5 बार जोड़ना है. टीचर का कहना था कि बच्चे ने स्ट्रेटजी फॉलो नहीं की. लेकिन क्रिटिक्स का तर्क है कि कम्यूटेटिव प्रॉपर्टी के चलते दोनों तरीके सही हैं.
काट लिए नंबर
वायरल इमेज में टीचर की रेड पेन से की गई सुधार दिख रही है जहां उसने साफ लिखा- ‘5 x 3 मीन्स 5 ग्रुप्स ऑफ 3’. यह फोटो रेडिट पर पोस्ट हुई, जिसे लाखों ने शेयर किया. इसपर जबरदस्त रिएक्शन आए. कई पैरेंट्स ने कहा कि बच्चा सही था लेकिन टीचर ही कन्फ्यूज्ड था. रेडिट के r/education सबरेडिट पर थ्रेड चले, जहां कई लोगों ने टीचर्स को डिफेंड करते हुए लिखा कि स्ट्रेटजी फॉलो ना करने पर मार्किंग सही की गई है. लेकिन ज्यादातर ने बच्चे को सपोर्ट किया. मैथ्स में ऐसे कई सवाल होते हैं जिन्हें कई तरीकों से हल किया जाता है. ऐसे में इस तरह के विवाद उभरते रहते हैं.
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18