बेटी की उम्र की लड़की से हुआ प्यार, शेयर करते हैं रोमांटिक फोटोज, लेकिन…

Written by:

Last Updated:September 30, 2025, 11:52 IST

UK के पॉपुलर टीवी शो ‘एजुकेटिंग यॉर्कशायर’ से मशहूर पूर्व हेड टीचर जॉनी मिशेल (53) को 28 साल छोटी लड़की से प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं. रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते हैं. लेकिन लोगों को इनकी जोड़ी पसंद नहीं आ रही और वे भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.

बेटी की उम्र की लड़की से हुआ प्यार, शेयर करते हैं रोमांटिक फोटोज, लेकिन...

दुनियाभर में कई ऐसे कपल हैं, जिनके बीच उम्र का फासला (Age Gap Couple) बहुत ज्यादा होता है. इनमें से कोई शख्स अपनी बेटी की उम्र की लड़की को बीवी बना लेता है, तो कभी कोई बुजुर्ग महिला अपने पोते की उम्र के लड़के को डेट करने लगती है. हालांकि, ऐसे कपल की राहें आसान नहीं होती है. लोग अक्सर इनपर तंज कसते हैं. इसके बावजूद ये लोग एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही बेमेल जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं, जिसमें दोनों के बीच उम्र का अंतर 30 सालों का है और जिनका रिश्ता इसी वजह से लोगों की तीखी आलोचना का शिकार बना है. यह जोड़ी यूके के वेस्ट यॉर्कशायर के हडर्सफील्ड में रहने वाले 53 वर्षीय पूर्व हेड टीचर जॉनी मिशेल और 25 वर्षीय एबी मैकमोहन की है। एबी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, तो जॉनी अपने पढ़ाने के बेहतरीन अंदाज की वजह से पूरे देश में मशहूर थे.

इनकी जोड़ी को देखने के बाद जॉनी पर ‘ग्रूमर’ और एबी पर ‘गोल्ड डिगर’ होने का आरोप लगाया जा रहा है। ट्रोल्स ने जॉनी को ‘पेडो टीचर’ तक कह डाला. पेडो शब्द पेडोफाइल का संक्षिप्त रूप है, जिसका अर्थ बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने वाला व्यक्ति होता है। हालांकि, इन सब आरोपों से बेपरवाह यह कपल पहली बार दुनिया के सामने आया और साफ कहा कि उन्हें परवाह नहीं दुनिया क्या कहती है। बता दें कि दोनों पहली बार साल 2021 में लीड्स के एक बार में मिले थे, जहां पर जॉनी के ऊपर एबी ने गलती से ड्रिंक गिरा दिया था. इसके बाद दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी. महीनों तक मैसेज करने के बाद 2022 के बीच में दोनों ने डेटिंग शुरू की और धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया. जॉनी कहते हैं, “मुझे नहीं लगा था कि मैं फिर कभी प्यार करूंगा, ख़ासकर इतनी कम उम्र की महिला से, लेकिन आप किसी से प्यार करने के लिए नियम नहीं बना सकते.”

बता दें कि जॉनी पहले से शादीशुदा थे. वो साल 2014 से ही अपनी बीवी से अलग रहने लगे और 2015 में तलाक ले लिया था. जॉनी ने इस बात को बार-बार स्पष्ट किया है कि उनके तलाक में एबी का कोई हाथ नहीं था और वह उन्हें पहले से नहीं जानते थे। पिछले चार सालों से साथ रहने वाली ये जोड़ी ट्रोलिंग का सामना भी एक साथ ही करती है. एक तरफ जॉनी ने जहां ‘पेडो टीचर’, ‘ग्रूमर’ और ‘डर्टी ओल्ड मैन’ जैसे नामों को “बेकार की बातें” कहकर खारिज कर दिया, तो एबी ने भी ‘गोल्ड डिगर’ के आरोपों का मज़ाक उड़ाया. एबी ने याद करते हुए कहा कि पहली डेट पर तो मैंने जॉनी को नाश्ता कराया था, कोई गोल्ड डिगर ऐसा करती है क्या? एबी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे दोनों अपने रिश्ते में आर्थिक रूप से बराबर का योगदान देते हैं और उनके बैंक अकाउंट भी अलग हैं।

बच्चा नहीं चाहते जॉनी!
जॉनी और एबी एक-दूसरे के साथ खुश हैं और भविष्य की योजनाओं को लेकर एकमत हैं. जॉनी ने जब बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए बच्चे पैदा करने से साफ इनकार कर दिया, तो इस बात पर एबी ने भी सहमति जताते हुए कहा कि वह कभी मां नहीं बनना चाहती थीं। बता दें कि जॉनी की बेटियों की उम्र एबी से सिर्फ कुछ ही साल कम है, लेकिन इस पर जॉनी बात करने से बचते हैं। इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, जहां जॉनी क्लासिकल संगीत सुनते हैं, वहीं एबी को टेक्नो म्यूजिक पसंद है, लेकिन दोनों को साथ में क्राइम ड्रामा देखना अच्छा लगता है। लेकिन जब दोनों से शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने चुप्पी साध ली.

About the Author

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

बेटी की उम्र की लड़की से हुआ प्यार, शेयर करते हैं रोमांटिक फोटोज, लेकिन…

और पढ़ें

Source – News18