प्रेग्नेंसी में किया गांजे का इस्तेमाल, महिलाओं ने खोला ऐसा राज…
Last Updated:October 02, 2025, 12:18 IST
साल 2020 में अमेरिका की रहने वाली तातियाना सांचेज़ जब गर्भवती हुईं, तो उन्हें हाइपरइमेसिस ग्रेविडेरम नामक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा. इसमें लगातार उल्टी और मितली रहती है और सामान्य दवाएं भी असर नहीं करतीं. कई बार अस्पताल जाने और अलग-अलग इलाज अपनाने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली. अंततः उन्होंने एक विवादित विकल्प चुना- गांजा (कैनाबिस).

पुरुष हो या स्त्री, नशीले पदार्थ का सेवन करना हर किसी के लिए हानीकारक होता है. महिलाएं अगर प्रेग्नेंसी के फेज़ में हों, तब तो वो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. पर विदेश की कुछ महिलाओं ने हाल ही में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसे जानकर लोग काफी हैरान रह गए. महिलाओं ने बताया कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान गांजे का उपयोग करती थीं.

बाईं तरफ राइली कर्क और दाईं ओर तातियाना सांचेज़. (फोटो: Instagram/cannabichem,thestonedathomemom.official)
महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हालांकि, डॉक्टर बार-बार चेतावनी देते रहे हैं कि गर्भावस्था में गांजे का सेवन बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है. मई 2025 में प्रकाशित 51 से अधिक अध्ययनों (21 मिलियन से अधिक गर्भवती महिलाओं पर आधारित) की एक मेटा-एनालिसिस में पाया गया कि गर्भावस्था में गांजा सेवन से बच्चे का वजन कम होना, समय से पहले डिलीवरी और यहां तक कि शिशु मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है. शोध में सामने आया कि ऐसे मामलों में लो बर्थ वेट लगभग दोगुना हो जाता है और प्री-टर्म डिलीवरी की संभावना 50% तक बढ़ जाती है. इसके बावजूद कई महिलाएं इसका सहारा ले रही हैं. अमेरिका में 2021 से 2023 के बीच किए गए सर्वे में पाया गया कि 6.8% गर्भवती महिलाएं गांजे का इस्तेमाल करती हैं. इनमें से ज्यादातर इसे स्मोकिंग के रूप में लेती हैं, उसके बाद वेपिंग और एडिबल्स का स्थान है.
दवाओं की जगह लेती थी गांजा
36 वर्षीय सोफी वॉटकिंस, जो हेल्थ कोच हैं, बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें उल्टी, बेचैनी और तनाव की समस्या थी. उन्होंने कहा, “छोटी मात्रा में गांजा ही मुझे राहत देता था, जबकि दूसरी दवाओं के भारी साइड इफेक्ट थे.” वहीं, वैज्ञानिक और शोधकर्ता राइली किर्क ने भी माइग्रेन के समय बेहद सीमित मात्रा में कैनाबिस का इस्तेमाल किया क्योंकि कोई और दवा उनके लिए काम नहीं कर रही थी. हालांकि, इन महिलाओं का कहना है कि उन्होंने बेहद सोच-समझकर और कम मात्रा में ही इसका सेवन किया. सांचेज़ ने तो यहां तक कहा कि उन्होंने क्वालिटी हर्ब और THC-CBD टिंचर का संतुलित प्रयोग किया.
तय नहीं है सुरक्षित मात्रा
दूसरी ओर, वॉटकिंस मानती हैं कि उन्हें हमेशा डर था कि कहीं यह बच्चे के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर न डाले. चिकित्सक भी मानते हैं कि समस्या सिर्फ स्वास्थ्य जोखिम तक सीमित नहीं है. अमेरिका की FDA ने कैनाबिस प्रोडक्ट्स को रेग्युलेट नहीं किया है, जिससे डोज़ और लेबल पर भरोसा करना कठिन है. यही वजह है किअमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियन्स एंड गायनाकॉलॉजिस्ट्स का स्पष्ट कहना है कि गर्भावस्था में कैनाबिस का कोई भी फायदा इसके संभावित खतरों से बड़ा नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक कोई सुरक्षित मात्रा तय नहीं हुई है. शोध स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि गर्भावस्था में कैनाबिस का सेवन गंभीर जटिलताओं से जुड़ा है. कुछ वैज्ञानिक आगे और अध्ययन की वकालत कर रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि किन परिस्थितियों में महिलाएं इसकी ओर रुख कर रही हैं और क्या कोई सुरक्षित विकल्प हो सकता है.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18