लग्जरी ब्रांड ने लॉन्च किया बैग, ट्रेन के फर्श जैसी डिजाइन…….
Last Updated:October 03, 2025, 12:08 IST
मशहूर लग्जरी ब्रांड प्राडा का नया टोट बैग अपने अजीबोगरीब डिज़ाइन और लाखों रुपये की कीमत के कारण सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया है. इसे देखकर लोगों को भारत की ट्रेनों और बसों की फर्श की याद आ रही है.

फैशन की दुनिया के बारे में अक्सर कहा जाता है कि यहां कुछ भी हो सकता है. कभी कोई डिजाइनर कपड़ों से भी ज़्यादा अजीबोगरीब डिजाइन बना देता है, तो कभी बड़े-बड़े ब्रांड्स ऐसी चीजें लॉन्च कर देते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. न तो वे चीजें पसंद आती हैं और न ही उनकी आसमान छूती कीमत आम लोगों की समझ में बैठती है. ऐसे में उन्हें देखकर हंसी भी आती है और लगता है मानो उन्हें खरीदने के लिए तो किसी को लोन लेना पड़ जाए. हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया, जब मशहूर लक्जरी ब्रांड प्राडा (Prada) ने अपना नया बैग लॉन्च किया. लेकिन यह बैग तारीफ के लिए नहीं, बल्कि अपने अनोखे और अजीबोगरीब डिजाइन की वजह से मजाक का विषय बन गया.
दुनिया भर में अपनी बोल्ड और अलग सोच वाली डिजाइनों के लिए पहचाने जाने वाला प्राडा इस बार कुछ अलग वजह से चर्चा में है. ब्रांड ने हाल ही में एक नया पुरुषों का टोट बैग लॉन्च किया है, लेकिन इसे देखकर लोगों को फैशन से ज्यादा रेलवे स्टेशन और बस की याद आ रही है. दरअसल, यह बैग मेटालिक लुक में है और हॉट-स्टैम्प्ड लेदर से बनाया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें डस्ट बैग और वॉटर बॉटल रखने के लिए खास कम्पार्टमेंट दिए गए हैं. सुनने में यह काफी आकर्षक और अच्छा लग रहा होगा, लेकिन इसका डिजाइन लोगों को भारत की ट्रेनों और बसों की फर्श की याद दिला रहा है.
View this post on Instagram
बैग की कीमत ने उड़ा दिए होश
बता दें कि यह बैग इन दिनों हर जगह वायरल हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका डिजाइन, जो देखने में बिल्कुल ट्रेन के फर्श जैसा लगता है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इस बैग की कीमत ने तो लोगों को और भी ज्यादा हैरान कर दिया है. दरअसल, इस बैग की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने- पूरे 2.7 लाख रुपये! यह सुनते ही लोगों के होश उड़ गए. बता दें कि, कई लोगों को भारत में इसे लेने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ जाए.
लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर इस बैग की तस्वीरें वायरल होते ही यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया. किसी ने इसे “train toilet floor” बताया तो किसी ने लिखा- “मुझे नहीं पता था कि फैशन का मतलब है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सामान उठाकर चलना होता है.” एक यूजर ने लिखा- ” लग रहा है डिजाइनर ने हाल ही में भारत के दौरे पर आए थे.” इस बैग की कीमत ने भी लोगों को चौंका दिया है. आम लोग जहां इसे देखकर सिर पकड़ रहे हैं, वहीं फैशन की दुनिया के कुछ लोग इसे फैशन का नाम देकर सराहना भी कर रहे हैं. लेकिन सच यह है कि चाहे लोग इसे पसंद करें या न करें, पराडा का यह बैग वायरल जरूर हो चुका है.
और पढ़ें
Source – News18