बार-बार ससुराल आता था दामाद, बिगड़ गई ससुर की नियत,प्रेग्नेंट बेटी को दिया धोखा
Last Updated:October 05, 2025, 12:16 IST
मलेशिया के एक शादीशुदा शख्स ने ऑनलाइन अपनी धोखेबाजी की कहानी शेयर की. शख्स ने अपनी बीवी को किसी अन्य महिला के साथ धोखा नहीं दिया. बल्कि उसके नाजायज रिश्ते उसके ससुर के साथ ही थे.

प्यार और वैवाहिक जीवन की जटिलताएं कभी-कभी ऐसी दिशा ले लेती हैं जो कल्पना से परे होती है. मलेशिया के एक शादीशुदा पुरुष ने गुमनाम रूप से अपनी ऐसी ही एक चौंकाने वाली कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई. इस कहानी में उसने अपनी पत्नी को धोखा दिया, लेकिन किसी अन्य महिला के साथ नहीं—बल्कि उसके ससुर के साथ.
हो गई गलती
शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि उसकी पत्नी ने हाल ही में उसके बेटे को जन्म दिया था. वह पारंपरिक कंफाइनमेंट पीरियड के लिए अपने माता-पिता के घर चली गई. इस दौरान ससुर ने उसे फोन किया और कहा कि नए किरायेदारों के लिए एक घर साफ करना है, इसलिए साथ चलो. शख्स सहमत हो गया और ससुर के साथ वहां पहुंच गया. काम के दौरान गर्मी से परेशान होकर उसने अपनी शर्ट उतार दी. तभी ससुर ने करीब आकर कहा, ‘तुम सेक्सी लग रहे हो.’ फिर अचानक छूना शुरू कर दिया, बॉडी को ग्रोप किया और चीजें आगे बढ़ गई. पुरुष ने स्वीकार किया कि पहला शारीरिक संबंध उसी पल बन गया था. कुल मिलाकर यह तीन बार हुआ. शख्स ने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने पूरी कोशिश की कि ससुर की इस सेडक्शन को रोका जाए, लेकिन पांच महीने की पेंट-अप डिजायर के आगे वो हार गया.’
प्रेग्नेंसी में नहीं छूने देती थी बीवी
शख्स ने पोस्ट में लिखा कि पत्नी के गर्भावस्था और प्रसव के कारण वैवाहिक जीवन में अंतराल आ गया था, जो शायद इसकी वजह बना. संबंध बनाने के बाद शख्स ने ससुर से पूछा कि क्या यह नॉर्मल है? ससुर ने हंसते हुए कहा, ‘गिल्टी फील मत करो, यह बिल्कुल नॉर्मल है.’ लेकिन अब ससुर चौथा सेशन मांग रहा है, जिससे वो घबरा गया है. वह डर रहा है कि अगर बात फैली तो उसे LGBTQ कम्युनिटी का हिस्सा माना जाएगा, जो उसके लिए सामाजिक कलंक होगा. पोस्ट के अंत में उसने नेटिजंस से अपील की, ‘अब ससुर फिर से सेशन मांग रहा है. मैं इसे कैसे टालूं? सलाह दो.’
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18