CO ऑफिस में हड़कंप, देखते ही कांपी पुलिस, सिंटू से मांगी मदद, आई सांस में सांस

Reported by:
Edited by:

Last Updated:May 26, 2025, 21:23 IST

Rampur latest news : छिपकली जैसी शक्ल और तेज हरकत देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए. इसकी लंबाई और चाल देखकर लोग अक्सर डर जाते हैं. CO ऑफिस के स्टाफ ने तुरंत समझदारी दिखाई.

X

CO

CO ऑफिस में घुसा 4 फुट का जीव देखकर  कांप गए पुलिसवाले

हाइलाइट्स

  • रामपुर CO ऑफिस में 4 फुट लंबा मॉनिटर लिजार्ड मिला.
  • स्नेक सेवर सिंटू ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा.
  • मॉनिटर लिजार्ड जहरीला नहीं होता, विशेषज्ञों को बुलाएं.

रामपुर. चार फुट की चीज ने यूपी पुलिस के होश उड़ दिए. मामला रामपुर के मिलक थाने के CO ऑफिस का है, जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बड़ा सा जीव ऑफिस के अंदर घुस आया. पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि वो है क्या, लेकिन जब नजदीक जाकर देखा गया तो पता चला वो करीब 4 फुट लंबा मॉनिटर लिजार्ड था. छिपकली जैसी शक्ल और तेज हरकत वाले इस जीव को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए. हालांकि CO ऑफिस के स्टाफ ने तुरंत समझदारी दिखाई और एनिमल केयर फाउंडेशन को फोन लगाया.

चाल बनाती डरावना

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर सिंटू नाम के युवक ने बिना देर किए मॉनिटर लिजार्ड को काबू में किया. सिंटू ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. इससे CO ऑफिस के स्टाफ ने राहत की सांस ली. जानवर भी बच गया और कर्मचारी भी सुरक्षित रहे. मॉनिटर लिजार्ड को आम बोलचाल की भाषा में गोह भी कहा जाता है. यह जीव इंसानों पर हमला नहीं करता, लेकिन इसकी लंबाई और चाल देखकर लोग अक्सर डर जाते हैं. यह जानवर जंगलों, नदियों और खेतों में रहता है लेकिन गर्मी और पानी की कमी के चलते कई बार रिहायशी इलाकों में भटक आता है.

दिखे तो क्या करें

सिंटू ने बताया कि मॉनिटर लिजार्ड जहरीला नहीं होता. अगर किसी के घर, खेत या दुकान में इस तरह का जीव या सांप दिखाई दे तो उसे मारने की जगह तुरंत सूचना दें. उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी शेयर किया है (94586 66716), जिस पर ऐसी परेशानी में फंसा कोई भी शख्स संपर्क कर सकता है. सिंटू का कहना है कि ज्यादातर सांप भी जहरीले नहीं होते, लेकिन डर के कारण लोग उन्हें मार देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग समझदारी से काम लें और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञों को बुलाएं.

इसे भी पढ़ें-
Pilibhit News : बनारस का आंतक पहुंचा पीलीभीत, घरों में दुबके लोग, खाक छान रहे अफसर

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

CO ऑफिस में हड़कंप, देखते ही कांपी पुलिस, सिंटू से मांगी मदद, आई सांस में सांस

और पढ़ें

Source – News18