Viral Video: शादी में जूता चुराई की इस तरह से हुई रस्म, लोग बोले ये डकैती है!
Last Updated:July 04, 2025, 21:07 IST
एक वायरल वीडियो में शादी में दूल्हे के जूते को चुराने की जगह, एक तरह से लूट लिया गया . इस पूरी कवायद में दूल्हा भी जमीन पर गिरा नजर आया है. पूरी घटना पर लोगों की हंसी छूट गई जिसमें दुल्हन भी अपनी हंसी रोक नहीं …और पढ़ें

जूता चुराई में तो दूल्हे की हालात ही खराब हो गई. (तस्वीर: Instagram video grab)
क्या है ये रस्म
जूता चुराई जीजा साली के बीच एक अनोखी रस्म है जिसमें साली होने वाले जीजा का जूता चुरा कर उसे वापस करने के एवज़ में उससे पैसे की मांग की करती है. इसके बाद बातचीत का सिलसिला चलता है और कितने पैसे दिए जाएं इस बार बात पक्की होती है. आखिर में दूल्हा साली को कुछ पैसे देकर अपने जूते वापस हासिल करता है.
हो क्या रहा है आजकल?
लेकिन फिल्मों में इस रस्म को मजेदार अंदाज में बताने के लिए यह रस्म दूल्हे के भाई दोस्तों और दुल्हन की बहन सहेलियों के बीच एक तरह की प्रतियोगिता बना कर रख दिया है. पर इस वीडियो में हद ही देखने को मिल गई. यहां जुताई चुराई कम जूता लुटाई ज्यादा देखने को मिल रही है. इसमें जुता लेने के चक्कर में और उसे बचाने के चक्कर मे दूल्हा जमीन पर गिर जाता है और वहीं पास खड़ी दुल्हन की भी हंसी निकल जाती है.
View this post on Instagram
क्या ऐसा होना चाहिए?
सवाल यही है कि क्या इस रस्म को इस हद तक पहुंचने देना चाहिए. क्या विवाह जैसे माहौल में जहां कई बार बहुत ही ज्यादा तनाव बढ़ सकता है और बढ़ भी जाती है, ऐसे होने देना चाहिए. वीडियो में इसके बाद क्या दूल्हे के घरवालों मे से कोई नाराज़ नहीं हुआ या किसी ने आपत्ति नहीं जताई? क्या शादी में किसी बुजुर्ग ने इस बात पर ऐतारज नहीं किया कि दूल्हे के साथ ऐसा बर्ताव किसी भी हालात में नहीं होना चाहिए.
’ऐसे कौन जूता चुराता है भाई!
बहरहाल, वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूज़र @sgpranchi ने शेयर किया है. इसे अब तक 11 लाख व्यूज़ मिले हैं. वीडियो को कैप्शन में लिखा है, “जूता चुराई नहीं जूता लूट लिया गया. हथियारंबद लूट के स्तर की.” वहीं कमेंट सेक्शन में यूज़र ने लिखा है, “दूल्हे को लग रहा है, ‘’ऐसे कौन जूता चुराता है भाई!”
About the Author

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18