इस शहर में आधे से ज्यादा लोग हैं मोटे, एक दिन में 3 बार खाते हैं बाहर का खाना

दुनिया में ऐसे कई शहर हैं जहां पर लोगों के खाने-पीने का तरीका एक सेट पैटर्न का है. यानी बहुत से लोग बाहर का खाते हैं तो कई जगहों पर ऐसा भई होता है कि लोग रेस्टोरेंट से खाना नहीं पसंद करते. मगर ब्रिटेन (UK’s fattest town) के एक शहर में तो अलग ही माहौल है. यहां पर आधे से ज्यादा लोग मोटे हैं और वो बाहर का खाना इतना पसंद करते हैं कि एक दिन में 3-3 बार खाना खाते हैं. उनकी वजह से डिलीवरी वालों की आफत हो जाती है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार एबूवायल, साउथ वेल्स (Ebbw Vale, South Wales) का एक शहर है, जिसे यूनाइटेड किंगडम का वो शहर माना जाता है, जहां अधिकतर लोग मोटे हैं. एक वक्त पर ये शहर स्टील हब था, पर अब ये मोटे लोगों के लिए फेमस हो चुका है. यहां पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो 50 साल से कम की उम्र के हैं और ओवरवेट हैं. ये लोग ओबीस श्रेणी में आते हैं. कई डिलीवरी ड्राइवरों ने दावा किया है कि वो एक दिन में 3-3 बार एक ही ग्राहक के घर के चक्कर लगाते हैं.

fattest town in UK

फास्ट फूड की काफी दुकानें हैं और वो सस्ते भी हैं. (फोटो: Google Maps)

फास्ट फूड खाने से मोटे होते जा रहे हैं लोग
37 साल की एक ब्यूटीशियन जोडी ह्यूज ने डेली मेल से बात करते हुए कहा कि उनका शहर मोटापे से जूझ रहा है. उन्होंने खुद भी काफी वजन बढ़ा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें गैस्ट्रिक बैंड पहनने की जरूरत पड़ गई थी. उन्होंने बताया कि शहर में इतने टेकअवे और फास्टफूड की जगहें हैं जो लोगों का पेट भर रही हैं. उनका मानना है कि ये फास्ट फूड चेन्स की लत लोगों को लग गई है, जिसकी वजह से वो मोटे होते जा रहे हैं.

सस्ते की वजह से लोग खाते हैं फास्ट फूड
उनका मानना है कि इसके पीछे जो सबसे बड़ा कारण है, वो है अर्थव्यवस्था. फास्ट फूड सस्ती चीजों में शामिल है. इस वजह से ज्यादा लोग उसे ही खा रहे हैं. दूसरा कारण है कि लोगों के पास कम वक्त है. स्वादिष्ट, सेहतमंद, और सस्ता खाना बनाना हमेशा आसान नहीं होता है. इलाके में कुछ वजन कम कराने के कोर्स चलते हैं, जिसमें लोग रेजिस्टर कर के वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. 55 साल के एक लोकल बिजनेसमैन स्कॉट ने कहा कि अगर कोई सेहतमंद और ऑर्गैनिक फूड खाना चाहे तो उसके लिए उन्हें ज्यादा पैसा देना पड़ता है. ऐसे में लोग वही खाना पसंद करते हैं, जो आसानी से मिल जाए और सस्ता हो.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source – News18