तेज है आपकी नजर तो 05 के बीच छुपा है 50, क्या 5 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?
Last Updated:March 20, 2025, 16:52 IST
Brainteaser: क्या आपकी नजरें बाज जैसी तेज हैं? तो आपके लिए ही ये चैलेंज है, जिसे 5 सेकंड में हल करना है. 05 के पैटर्न के बीच में एक जगह 50 लिखा है, जिसे ढूंढना है. लेकिन क्या आप ऐसा कर सकते हैं?
न्यूज 18 हिंदी आपके लिए लेकर आया है ये पजल, क्या आप खोज सकते हैं 50?
दिमागी कसरत के लिए पहेलियां बहुत ही ज्यादा जरूरी होती हैं. इनमें से कुछ पजल्स में दिमाग के साथ-साथ तेज नजर की भी आवश्यकता होती है. इन चुनौतियों का सामना करने से हमें पता चलता है कि हमारा दिमाग कितना तेज चलता है और नजर कितनी धाकड़ है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही ब्रेनटीजर लेकर आए हैं, जिसमें’05’ का पैटर्न बार-बार दोहराया गया है. लेकिन इस पैटर्न में कहीं न कहीं एक ’50’ छिपा हुआ है, जिसे ढूंढने का चैलेंज हम आपको दे रहे हैं. हालांकि, यह इतना आसान नहीं है जितना दिखता है, क्योंकि इसे ढूंढने के लिए आपको अपनी आंखें खुली रखनी होंगी और पूरा ध्यान देना होगा. यूं तो समय की कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन अगर आप इसे 5 सेकंड में खोज लेते हैं, तो इससे पता चलेगा कि आपकी नजर वाकई में बाज की तरह तेज है.
पहली नजर में इसे देखने पर यह एक साधारण नंबरों का समूह लगता है. इसमें ’05’ का पैटर्न ऐसा बनाया गया है कि आपका दिमाग इसे एक समान समझने की गलती कर बैठेगा. लेकिन गौर से देखने पर आपको एक ’50’ नजर आएगा, जो बाकी नंबरों से अलग है. इसे ढूंढने के लिए आप नंबरों को बाएं से दाएं या ऊपर से नीचे, किसी भी तरह स्कैन कर सकते हैं. यह इल्यूजन आपके दिमाग को भ्रम में डालता है, लेकिन जिनकी नजर बाज जैसी तेज होती है, वे इसे चंद सेकंड में पकड़ लेते हैं. अगर आप इसे जल्दी ढूंढना चाहते हैं, तो थोड़ा धैर्य और ध्यान जरूरी है.
5 सेंकंड में खोज लिया 50 तो नजर आपकी बाज से भी तेज मानी जाएगी.
अब बात करते हैं इस चुनौती की. यह नंबरों का खेल आपकी आंखों को परखने का शानदार तरीका है. अगर आप इसे 5 सेकंड में ढूंढ लेते हैं, तो आप फक्र से कह सकते हैं कि आपकी नजर बाज से कम तेज नहीं है. चूकि नंबर्स इतने सारे लिखे हैं, जिसकी वजह से ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. इस पहेली की खासियत यह है कि यह साधारण दिखती है, लेकिन इसमें छिपा 50 आपकी नजरों को बार-बार धोखा देकर हैरान कर देता है. हमारा सुझाव है कि आप नंबरों को ध्यान से देखें, खासकर ऊपरी हिस्से पर नजर रखें. ’60’ ऊपरी पंक्तियों में दाईं ओर छिपा है. यह छोटा सा अंतर आपकी नजर की सटीकता को परखता है और इसे ढूंढने का मजा ही अलग है.
अगर आपको अभी भी मुश्किल हो रही है, तो हम आपको एक हिंट दे सकते हैं. अपना ध्यान तस्वीर के ऊपरी आधे हिस्से पर केंद्रित करें. वहां, दाईं ओर की पंक्तियों में वह अकेला ’50’ आपका इंतजार कर रहा है. यह ऑप्टिकल इल्यूजन इतना चालाकी से बनाया गया है कि आपकी आंखें बार-बार एक ही पैटर्न में उलझ सकती हैं. लेकिन जब आप इसे ढूंढ लेते हैं, तो मन ही मन आपको जो खुशी मिलेगी, उसका इजहार नहीं किया जा सकता है. यह पहेली न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि आपकी एकाग्रता और नजर की शक्ति को भी बढ़ाती है. अगर अभी भी नहीं ढूंढ पाए तो नीचे दी गई फोटो को देखिए. लाल घेरे में हम आपको 50 दिखला रहे हैं.
देखिए लाल घेरे में कहां छुपा था 50.
तो, क्या आपने इस दिमागी चुनौती को हल कर लिया? अगर हां, तो बधाई हो! आपकी नजर सचमुच 20/20 है या यूं कहें कि बाज की तरह तेज है. हालांकि, अगर आप अभी भी सोच में पड़े हैं, तो चिंता न करें. बस लगातार इस तरह की पहेलियों को हल करते रहें. यकीन मानिए, इससे आपका दिमाग तेजी से काम करना शुरू कर देगा. ऐसे पजल्स माइंड एक्सरसाइज के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. तो अगली बार जब आप अपनी नजर का टेस्ट करना चाहें, इस तरह की पहेली जरूर आजमाएं.
और पढ़ें
Source – News18

