भाई ने काटा प्राइवेट पार्ट, मोबाइल पर हुआ विवाद, पत्नी-बेटे के सामने किया हमला

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 15, 2025, 23:23 IST

Sidhi News : सीधी जिले के चिलरी गांव में बड़े भाई ने मामूली विवाद पर छोटे भाई का प्राइवेट पार्ट काट लिया. घटना पीड़ित की पत्नी और बेटे के सामने हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन कार्रवाई रुकी हुई है. रिपोर्ट…और पढ़ें

भाई ने काटा प्राइवेट पार्ट, मोबाइल पर हुआ विवाद, पत्नी-बेटे के सामने किया हमला

सीधी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • बड़े भाई ने छोटे भाई का प्राइवेट पार्ट काटा.
  • घटना पीड़ित की पत्नी और बेटे के सामने हुई.
  • पुलिस ने मामला दर्ज किया, कार्रवाई रुकी है.

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से एक ऐसी हिला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की सारी हदें तोड़ दीं. कमर्जी थाना क्षेत्र के चिलरी गांव में एक बड़े भाई ने मामूली विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई का प्राइवेट पार्ट दांतों से काट लिया. ये खौफनाक घटना पीड़ित की पत्नी और बेटे के सामने हुई. घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब घायल श्यामसुंदर साहू का बेटा मोबाइल देख रहा था. इसी बात पर बड़ा भाई नाराज़ हो गया. बेटे को मना करने के बाद, गुस्से में आग-बबूला हुए बड़े भाई ने श्यामसुंदर पर जानलेवा हमला कर दिया.

घायल की पत्नी नीता साहू ने कहा कि मैंने खुद देखा, जेठ ने मेरे पति पर हमला किया। जान लेने पर उतारू था। अगर मैं नहीं रोकती, तो आज पति और बेटा दोनों नहीं होते. हम तीनों से जेठ को रोका, वर्ना अनहोनी तो हो ही जाती.घायल श्यामसुंदर साहू ने बताया कि मेरा बेटा मोबाइल देख रहा था, मेरे बड़े भाई को बुरा लग गया. पहले मेरे बेटे को टोका, फिर मुझ पर टूट पड़े. मेरी पत्नी ने जान बचाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के समय श्यामसुंदर की पत्नी और बेटा मौजूद थे. महिला ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने धारदार हथियार ढूंढना शुरू कर दिया और कहा कि वह जान से मार देगा. पत्नी ने ढाल बनकर पति की जान बचाई, लेकिन तब तक श्यामसुंदर खून से लथपथ हो चुके थे. घायल श्यामसुंदर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी नीता साहू ने बताया कि यह हमला पूरी तरह योजना और क्रूरता से किया गया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन कार्रवाई अटकी मेडिकल रिपोर्ट पर
कमर्जी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, लेकिन पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि मेडिकल रिपोर्ट आने तक ठोस कार्रवाई संभव नहीं है. यही वजह है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे पीड़ित परिवार और गांव के लोग डरे हुए हैं.

सीधी में 5 साल में चौथी घटना: कार्रवाई न होने से बढ़ी नाराजगी
मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में हालिया हुई बर्बर घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पांच सालों में यह चौथी बार है जब किसी व्यक्ति पर प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाकर हमला किया गया है. ताजा मामला कमर्जी थाना क्षेत्र का है, जहां बड़े भाई ने छोटे भाई पर पत्नी-बेटे के सामने हमला कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार पुलिस शुरुआती FIR तो दर्ज करती है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और अन्य प्रक्रियाओं का हवाला देकर कार्रवाई टाल देती है. यही वजह है कि आरोपी अक्सर खुलेआम घूमते रहते हैं, जिससे पीड़ित परिवार और आसपास के लोग डर और असुरक्षा में जीते हैं. पुनरावृत्ति की मुख्य वजह कार्रवाई की कमी और सख्त सजा का अभाव मानी जा रही है. लोगों की मांग है कि अब ऐसी घटनाओं पर त्वरित और उदाहरण बनने वाली कार्रवाई हो, ताकि आने वाले समय में कोई रिश्तों को शर्मसार न कर सके. प्रशासनिक लापरवाही ने लोगों में गहरी नाराजगी और अविश्वास भर दिया है.

About the Author

authorimg

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

भाई ने काटा प्राइवेट पार्ट, मोबाइल पर हुआ विवाद, पत्नी-बेटे के सामने किया हमला

और पढ़ें

Source – News18