वायरल हुआ ये विवाह! डॉक्टर ने बेटी की शादी में मेहमानों से मांगा ऐसा गिफ्ट…


Last Updated:January 12, 2025, 09:34 IST
Unique Wedding: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनोखी शादी हुई. लोग इसे देश के लिए मिसाल तक बता रहे हैं. खास बात ये इस शादी में आने वाले मेहमानों को गिफ्ट के बारे में पहले ही बता दिया गया था. जब बैग खुला तो…और पढ़ें
इंदौर: शादियां तो बहुत से देखी होंगी आपने, पर क्या किसी ऐसी शादी में जाने का मौका मिला, जहां निमंत्रण के साथ ये भी बता दिया गया हो कि क्या उपहार लेकर आना. अगर नहीं, तो मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों हुई एक शादी में कुछ ऐसा ही हुआ. इस शादी में मेहमानों को निमंत्रण देने के साथ पहले ही कह दिया गया था कि उपहार मत लाना और अगर लाना तो क्या चीज लाना. शादी में जब मेहमान वैसा ही उपहार लेकर पहुंचे तो देखने वाले देखते रह गए.
इंदौर की इस शादी ने सभी का ध्यान बटोरा. इस शादी में उन हजारों लोगों ने भी आशीर्वाद दिया, जो वहां मौजूद नहीं थे. दरअसल, इंदौर के बाईपास पर भंडारी फार्म हाउस में बीते दिनों एक अलग नजारा देखने को मिला. यहां शादी पार्टी में मेहमान आ रहे थे. हाथ में बड़े-बड़े बैग थे. दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के पहले मेहमान मंच के पास बने काउंटर पर जा रहे थे. वहां बैग जमा करा रहे थे. जब लोकल 18 ने पता किया कि बैग में क्या है? तो देख कर हम भी दंग रह गए. बैग में पुराने कपड़े थे.
पहले ही बता दिया गया था…
इंदौर के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. भरत रावत की बेटी काव्या का विवाह था, जिन्हें न्योता दिया गया था, उन्हें पहले ही बात दिया गया था कि दूल्हा-दुल्हन को उपहार नहीं देना है. यदि आपके यहां ऐसे कपड़े हों, जो उपयोग में न आ रहे हों, तो उन्हें साथ ले आएं. यहां एनजीओ का काउंटर रहेगा. उन्हें दे दें. वे इसे जरूरतमंद तक पहुंचा देंगे. यहां एनजीओ बीवाइज सोशल वेलफेयर सोसाइटी का काउंटर लगा. वहीं मेहमानों ने पुराने कपड़े जमा करा दिए.
मिसाल है ये शादी
एनजीओ बीवाइज की डॉ. श्रुति श्रॉफ ने बताया कि वैसे तो इस शादी से एकत्रित होने वाला समान सभी जरूरतमंद बस्तियों में पहुंचाया जाएगा. लेकिन, इसके पहले कई तरह की रिसर्च होगी कि किन बस्तियों में लोगों की किस चीज की जरूरत है. क्योंकि, इस सामान में केवल कपड़े और घर की सजावट की सामग्री नहीं है, बल्कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी हैं. जो बच्चों को एजुकेशन और युवाओं को करियर में मदद करेंगे. डॉ. भारत रावत की बेटी काव्या और विनम्र गहलोत की यह शादी केवल इंदौरियों के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए मिसाल बन सकती है.
नेग तक दान दिया…
आगे बताया, शादी में मेहमानों को पहले ही निमंत्रण के साथ सूचना दी गई थी कि आप गिफ्ट न लाएं, केवल घर में रखा एक्स्ट्रा समान लाएं. ऐसे में हर किसी ने सहयोग दिया. शादी डॉक्टर के यहां थी, तो जाहिर है ज्यादातर डॉक्टर ही शादी में आए थे. वे तमाम अनुपयोगी सामान लेकर यहां पहुंचे और काउंटर पर जमा कराया. सभी को सुकून था कि शादी के जरिये एक सीख मिली और किसी के काम आ रहे हैं. यही नहीं, शादी में जिन लोगों ने भी दुल्हा दुल्हन को नेग के तौर पर राशि दी, उसे भी बस्ती की बेटियों की शादी में खर्च किया जाएगा.
मेहमान बोले.. पहली बार देखा ऐसा
यहां पहुंचे मेहमानों का कहना था कि शादी में तामझाम की बजाय परोपकार को तवज्जो दी गई, अच्छा लगा. डेविश जैन ने कहा, यह शादी खुद ही बेहद खास है, जो समाज को नई दिशा दे रही है. पूर्व MGM मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित ने कहा, डॉ. रावत की सोच सराहनीय है, जिसमें सभी को बराबरी का दर्जा मिला. डॉ. अरुण अग्रवाल ने कहा, लाखों शादियां होती हैं और लाखों के उपहार भी दिए जाते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि यह उपहार किसी जरूरतमंद को मिलेंगे, वो भी इन नव युगल को आशीर्वाद देंगे.
पूरा आयोजन कचरा मुक्त
आयोजन की खासियत ये भी रही कि नगर निगम की स्वच्छता गाइड लाइन के मुताबिक इसे कचरा मुक्त जीरो वेस्ट इवेंट बनाया. इसके लिए डॉ. जनक पलटा और उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने परिवार को सर्टिफिकेट भी दिया. जहां बीवाइज संस्था ने यहां मेहमानों का लाया सामान जमा किया, वहीं स्वाहा की मोबाइल वैन आकर्षण का केंद्र रही. इंदौर में स्वाहा स्टार्ट-अप नगर निगम के साथ मिलकर इवेंट्स को जीरो वेस्ट बनाता है.
और पढ़ें
Source – News18

