पैसे लेकर दूसरों के सिर से जुएं निकालती है लड़की, पागल समझते हैं लोग!
Last Updated:September 05, 2025, 08:56 IST
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) की रहने वाली 25 वर्षीय रैचेल मरोन (Rachel Maroun) का पेशा सुनकर शायद आप चौंक जाएं. वो रोजाना सैकड़ों जुओं और निट्स (lice and nits) को बिना किसी सुरक्षात्मक उपकरण के हटाती हैं. अपने इस काम को…और पढ़ें
महिला बालों से जुएं बीनने का काम करती है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) की रहने वाली 25 वर्षीय रैचेल मरोन (Rachel Maroun) का पेशा सुनकर शायद आप चौंक जाएं. वो रोजाना सैकड़ों जुओं और निट्स (lice and nits) को बिना किसी सुरक्षात्मक उपकरण के हटाती हैं. अपने इस काम को लेकर उन्हें अक्सर ‘पागल’ तक कहा जाता है, लेकिन रैचेल का मानना है कि यही उनका असली जुनून है और उन्होंने इसी काम को अपना करियर बना लिया है. रैचेल लगभग एक दशक से लोगों को जुओं की समस्या से निजात दिला रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि कभी-कभी उन्हें खुद भी जुएं हो जाती हैं, लेकिन फिर भी वो कहती हैं कि उनका काम उनके लिए बेहद “रिलैक्सिंग” है. रैचेल कहती हैं, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ये काम करूंगी, लेकिन अब लगता है कि ये मेरे लिए बना ही था. भले ही लोग मुझे घिनौना समझें, लेकिन ये पेशा मेरे जीवन की सबसे बड़ी नेमत साबित हुआ है.”

जुएं बीनने के लिए रैचेल 8 हजार रुपये तक चार्ज करती है. (फोटो: Jam Press/@liceladyrachel)
नीड टू नो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रैचेल अपने काम की झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ साझा करती हैं. उनके वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं और लोगों को “चीखने” या “सिहर उठने” पर मजबूर कर देते हैं. किसी को इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो किसी को सिर खुजाने का मन करता है. एक वीडियो में वो जुओं को हटाकर कांच के टुकड़े पर रखकर “पॉप” करती नजर आईं, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
17 घंटे का सबसे लंबा केस
रैचेल हर ट्रीटमेंट के लिए 150 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 8,000 रुपये) चार्ज करती हैं और दावा करती हैं कि वह किसी भी इन्फेस्टेशन को पूरी तरह से खत्म कर सकती हैं. हालांकि, गंभीर मामलों में क्लाइंट्स को दोबारा अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. उनका सबसे लंबा केस 17 घंटे तक चला. कई लोग उन्हें यह कहकर पागल कहते हैं कि वो काम के दौरान न तो ग्लव्स पहनती हैं और न ही हेयरनेट. रैचेल का तर्क है कि ऐसा करने से क्लाइंट्स ज्यादा सहज महसूस करते हैं और शर्मिंदगी कम होती है. हालांकि, वो मानती हैं कि गंभीर मामलों में जुएं उनके हाथों और बाजुओं तक पहुंच जाती हैं, जिसे वह सबसे अप्रिय हिस्सा मानती हैं. रैचेल ने शुरुआत एक फार्मेसी से की, जहां पर एक छोटा सा लाइस क्लिनिक था. वहां काम करने के दौरान उन्हें इस पेशे से लगाव हुआ और उन्होंने इसे ही अपना करियर बना लिया. वो कहती हैं, “मैं बचपन से ही जानवरों या बच्चों के साथ काम करना चाहती थी. शायद किसी न किसी रूप में वो सपना पूरा हो गया.” लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंटी रहती हैं. कुछ इसे घिनौना और डरावना मानते हैं तो कुछ इसे बेहद संतोषजनक और संतुलित काम कहते हैं.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18

