18000 में मिला 2 घंटे का बॉयफ्रेंड, महिला का चौंकाने वाला खुलासा, ‘लग सकती लत’
Last Updated:September 09, 2025, 09:06 IST
एक महिला ने अकेलेपन से तंग आकर एक दिन के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर लिया. उसने दो घंटे के लिए लगभग 18000 रुपए खर्च किए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा, साथ में खाना खाया और खूब मस्ती की. महिला ने इसे एक मह…और पढ़ें
सारा ने अपने किराए के बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें भी खिंचवाई.सारा ने करीब एक साल तक सिंगल रहने के बाद ‘बॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ की वेबसाइट देखी. उन्हें तुरंत नरूमी नाम के एक 26 साल के लड़के का प्रोफाइल पसंद आ गया. नरूमी के प्रोफाइल में लिखा था कि उसे फैशन, मेन्स मेकअप और बाइक चलाने का शौक है. सारा ने उसे दो घंटे के लिए बुक किया, जिसकी कीमत 150 पाउंड (लगभग ₹18000) थी. इसके अलावा, डेट पर होने वाले सभी खर्चों का बिल भी सारा को ही भरना था, जिससे यह काफी महंगा सौदा था. डेट पर जाने से पहले ही नरूमी ने सारा को प्यारे-प्यारे टेक्स्ट मैसेज भेजे, जिनमें उसने सारा को ‘माई हनी’ और ‘माई क्वीन’ जैसे नामों से बुलाया. सारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह लड़का जानता है कि किसी की तारीफ कैसे करनी है.” जब दोनों डेट पर मिले, तो सारा नरूमी के स्टाइल से काफी प्रभावित हुईं. जब नरूमी ने उनका हाथ पकड़ा, तो वह शर्मा गईं.
जब सारा ने नरूमी से पूछा कि क्या किसी क्लाइंट को उनसे प्यार हुआ है, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. नरूमी का सबसे लंबा डेट 50 घंटे तक चला था. वह कहते हैं कि अगर कोई उन्हें एक हफ्ते के लिए भी किराए पर लेना चाहे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. सारा अपने इस डेट से इतनी खुश थीं कि उन्होंने इसे एक घंटा और बढ़ा दिया, जिसके लिए उन्हें 74 पाउंड (लगभग ₹8,800) और देने पड़े. सारा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए नरूमी की आंखों में देखते हुए कहा, “पैसों से खुशी खरीदी जा सकती है.” डेट को यादगार बनाने के लिए सारा ने नरूमी से मेले से एक खिलौना जितवाने के लिए भी कहा, ताकि उन्हें यह दिन हमेशा याद रहे. सारा ने भावुक होकर कहा, “मैं तुम्हें भूलना नहीं चाहती.” डेट खत्म होने के बाद सारा सिंगल लाइफ में वापस लौट आईं. उन्होंने कहा, “सच कहूं, तो मुझे बहुत मजा आया, लेकिन यह इतना महंगा है कि इसकी लत लग सकती है.”
About the Author
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18

