Viral Video: ‘हो गई शादी’, क्यूट बच्चों ने एक दूसरे के गले में डाली वरमाला
Last Updated:May 03, 2025, 20:04 IST
एक वायरल वीडियो में दो छोटे बच्चे शादी के एक्ट में वरमाला डालते दिखे. बच्चों के एक एक्ट को फोटोग्राफर ने अपने तरीके से रियल लुक देने कोशिश की, तो वहीं बच्ची का अंदाज खास तौर पर दिल जीतने वाला था.
बच्चों की मासूमियत ने वीडियो को वायरल कर दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- बच्चों का वरमाला एक्ट वायरल हुआ
 - दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली
 - बच्ची के अंदाज ने सभी का दिल जीता
 
शादी के मौके पर कई तरह की बाते हैं, कुछ खट्टी होती हैं तो कुछ मीठी होते हैं. बच्चों के भी शादी के मौके पर कई किस्से होते हैं. पर किसी की शादी के मौके पर छोटे बच्चे भी वरमाला डालते हैं. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है. इसमें एक बच्ची और एक बच्चा (जो शायद 5-6 साल के ही होंगे) एक दूसरे के गले में वरमाला डाल रहे हैं. इसकी बाकायदा फोटो खींची गईं और वीडियो भी बनाया गया. पूरा एक्ट बहुत ही मजेदार और दिल जीतने वाला बन गया है. इसमें खास तौर से बच्ची का अंदाज तो सभी को भा गया.
बच्चों की शादी का एक्ट?
वीडियो में हम देखते हैं. एक शादी के रिसेप्शन के फंक्शन के बाद दो छोटे बच्चे, एक लड़का और एक लड़की हाथ में माला लिए खड़े हैं. बच्चे के हाथ में एक फूल है. तभी बच्ची कहती है कि इसके आप हाथ में पकड़ो. दरअसल वह चाहती है कि बच्चा वरमाला ठीक से पकड़े. सब लोग भी यही  कहते सुनाई देते हैं, कि हां हां! एक शख्स बच्चे से फूल ले लेता है.
बच्ची का अनूठा अंदाज
फिर बच्चा पहले बच्ची के गले में वरमाला डालता है. इसके बाद बच्ची भी बहुत ही ध्यान से बच्चे के गले में वरमाला डाली है. इसके बाद बच्चे को एक फूल दिया जाता है और उसे बच्ची को देने के लिए कहा जाता है. इस बीच बच्ची उसे इशारे से बताती है कि उसे बैठ कर फूल देना चाहिए.
ऐसे पूरा हुआ एक्ट
आसपास के लोग समझ जाते हैं और बच्चे से कहते हैं कि बैठ कर फूल दे. इसके बाद बच्चा बच्ची को फिल्मी अंदाज में बैठ कर फूल देता है लोग तालियां बजाने लगते हैं. तब फोटोग्राफर बच्चों से बोलता है कि हाथ पकड़ कर एक दूसरे को लेकर आएं. इसी के साथ पूरा एक्ट यहां पर खत्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें: ‘गृहप्रवेश तो होता रहेगा, कस्टमर …’, शादी की रस्म कर रहा था दूल्हा, फिर आया फोन, वीडियो हो गया वायरल!
वीडियो में यह पता नहीं चलता कि यह एक्ट बच्चों की जिद के कारण हुआ था या फिर बड़ों कि शरारत इसमें शामिल थी. हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. हम इसके वायरल होने पर इसकी चर्चा कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि वायरल होने के बाद भी इसके कमेंट्स नहीं दिख रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mauryastudio_ayodhyaअकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 35 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. इसमें बच्ची ने खास तौर से सभी का ध्यान खींचा है.
और पढ़ें
Source – News18

