कभी देखा है ‘लाल समुद्र तट’? कहलाता है धरती का स्वर्ग, लेकिन आसान नहीं
Last Updated:April 09, 2025, 17:19 IST
इंग्लैंड के साउथ डेवोन में स्थित ब्रॉडसैंड्स बीच को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है. यहां की लाल रेत, चमकता हुआ नीला पानी और शांत माहौल किसी सपनों की दुनिया जैसा लगता है. अगर आप शहर की भीड़भाड़ और शोर-शराबे से दूर…और पढ़ें
ब्रॉडसैंड्स बीच धरती पर स्वर्ग (image credit-canva)
क्या आपने कभी ‘लाल समुद्र तट’ देखा है? नहीं? तो चलिए आज आपको बताते हैं एक ऐसी जगह के बारे में, जो किसी सपने जैसी लगती है. यहां की रेत लाल है, पानी चमकता है और चारों तरफ हरियाली की चादर बिछी हुई है. इस जगह को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के साउथ डेवॉन के टोरबे तट पर बसे ब्रॉडसैंड्स बीच की, जो अपनी अनोखी सुंदरता और शांत वातावरण के कारण आज भी ‘UK का बेस्ट सीक्रेट’ कहा जाता है.
ब्रॉडसैंड्स बीच अपनी लंबी और लाल रेत के लिए जाना जाता है, जो दो चट्टानी हेडलैंड्स के बीच फैली हुई है, जिसे ‘English Riviera’ भी कहा जाता है. यह तट ‘Blue Flag’ का दर्जा प्राप्त कर चुका है, जो कि समुद्र तट की सफाई, सुरक्षा और खासियत के लिए दिया जाता है. इतना ही नहीं इसे ‘Seaside Award’ से भी नवाजा गया है. इस बीच की एक और खास बात है जहां दूसरे मशहूर समुद्र तटों पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती, वहीं ब्रॉडसैंड्स बीच पर आपको भरपूर स्पेस और बहुत सारा सुकून मिल जाएगा. हालांकि, गर्मियों में यहां थोड़ी भीड़ भी हो सकती है.
Broadsands beach (image credit- canva)
ब्रॉडसैंड्स बीच की एक और खास बात है यहां की लंबी प्रोमेनेड, जिसके किनारे लगी होती हैं रंग-बिरंगी बीच हट्स. इन्हें आप दिनभर के लिए किराए पर ले सकते हैं. इसके अलावा, यह जगह coastal walk के लिए भी बेहतरीन है. ऊंची चट्टानों से नीचे उतरने के बाद जब आप इस लाल समुद्र तट पर पहुंचते हैं, तो हर थकान भूल जाते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको सुंदर पक्षी, डॉल्फिन, सील और कई तरह की मछलियां भी देखने को मिल जाएंगी जो आपका मन मोह लेंगी.
हालांकि, इस स्वर्ग तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. समुद्र तट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को ऊंची-नीची चट्टानों से होकर नीचे उतरना पड़ता है. कुछ हिस्सों में हैंडरेल्स जरूर लगे हैं, लेकिन जिन लोगों को चलने में परेशानी होती है, उनके लिए यह रास्ता थोड़ा कठिन हो सकता है. अच्छी बात यह है कि यहां एक बड़ा कार पार्किंग एरिया है, जो सीधा प्रोमेनेड तक ले जाता है. ब्रॉडसैंड्स बीच लंदन से लगभग 220 मील दूर है.
और पढ़ें
Source – News18

