कभी हर कंप्यूटर के वॉलपेपर में दिखती थी ये तस्वीर, आखिर कहां है ये जगह?
Last Updated:March 23, 2025, 15:16 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. पहली ही फोटो देखकर आपको गुजरा जमाना याद आ जाएगा. वो इसलिए क्योंकि ये फोटो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के विंडोज़ एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम के वॉल…और पढ़ें

कंप्यूटर में ये वॉलपेपर काफी आम हुआ करता था. (फोटो: Reddit)
अगर आपने 2000 के दशक में कंप्यूटर चलाया होगा, तो आपको उसके वॉलपेपर में एक खास तस्वीर जरूर नजर आती होगी. इस तस्वीर में नीला आसमाम, सफेद बादल और हरी घास का टीला नजर आता है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम में ये फोटो दिखाई देती थी. पर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये जगह कहां है और अब 2025 में कैसी नजर आती है? (Windows XP wallpaper) सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से जुड़ी रोचक जानकारी वायरल हो रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. पहली ही फोटो देखकर आपको गुजरा जमाना याद आ जाएगा. वो इसलिए क्योंकि ये फोटो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के विंडोज़ एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम के वॉलपेपर की है. इस तस्वीर को विंडोज़ एक्सपी ‘ब्लिस’ का नाम दिया गया था. पीसी वर्ल्ड वेबसाइट के अनुसार साल 2001 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ एक्सपी लॉन्च किया था.
1996 में खींची थी फोटो
इस तस्वीर को चार्ल्स ओ रियर नाम के फोटोग्राफर ने 1996 में खींचा था. ये तस्वीर कैलिफोर्निया के सोनोमा काउंटी में खींची गई थी. चार्ल्स को ये नजारा हाइवे 12 के पास दिखा था जब बारिश की वजह से हरियाली दिख रही थी. उस वक्त वो 25 साल के थे और नेशनल जियोग्राफिक में काम करते थे. उस दौरन चार्ल्स चुनिंदा फोटोग्राफर्स में से एक थे जिन्होंने कॉर्बिस नाम की एक सेवा के जरिए अपनी फोटो को डिजिटाइज किया और उसके लिए लाइसेंस हासिल किया. उस दौरान कॉर्बिस के मालिक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव बिल गेट्स थे.
2025 में ऐसी दिखती है ये जगह
उनकी तस्वीर माइक्रोसॉफ्ट को पसंद आ गई और चार्ल्स को पैसे देकर कंपनी ने उस फोटो को खरीद लिया. इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक लोगों को लगता है कि तस्वीर को काफी एडिट किया गया होगा, पर ऐसा नहीं है. तस्वीरों में असली रंग नजर आ रहे हैं. इसी पोस्ट में आप देख सकते हैं कि 2025 में ये जगह कैसी नजर आती है. अब हरियाली, बादलों और घास का रंग वैसा नहीं है, जैसा तब था. पर अभी भी ये जगह पेड़-पौधों से ढकी हुई है. ये पोस्ट वायरल हो रहा है, इसे 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
और पढ़ें
Source – News18