चीन का सबसे अद्भुत एक्सप्रेसवे, कहा जाता है ‘स्काई रोड’, हैरान करती है बनावट!

Yaxi Expressway: चीन का ‘याक्सी एक्सप्रेसवे’ बड़ा फेमस है, यह वहां का सबसे अद्भुत एक्सप्रेसवे (China’s most amazing expressway) है, जिसकी लंबाई 240 किलोमीटर है. सीढ़ीनुमा ये एक्सप्रेसवे साऊथ वेस्ट चीन के सिचुआन (Sichuan) प्रांच में ज़िचांग (Xichang ) को या’आन (Ya’an से जोड़ता है. इसे ‘सीढ़ीनुमा स्काई रोड’ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी बनावट देखकर आप दंग रह जाएंगे! अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर @XHNews ने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आप इस एक्सप्रेसवे को देख सकते हैं. दुर्गम पहाड़ियों पर बनाए गए इस एक्सप्रेसवे की बनावट हैरान कर देने वाली है. यह 270 वायाडक्ट्स (viaducts) और 25 सुरंगों (Tunnels) से बना है, जिनकी कुल लंबाई 41 किलोमीटर है. ये एक्सप्रेव का एरिया समुद्र तल से 600 मीटर से 3200 मीटर तक ऊंचा है. इसे ‘बादलों में एक्सप्रेसवे’ भी कहा जाता है, क्योंकि सड़क प्रत्येक किलोमीटर पर 7.5 मीटर ऊपर उठती है.

यहां देखें- ‘याक्सी एक्सप्रेसवे’ का वीडियो

Roadstotravel की रिपोर्ट के अनुसार, ये एक्सप्रेसवे सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में जी5 जिंगकुन (G5 Jingkun) (बीजिंग से कुनमिंग) हाइवे का हिस्सा है, जो सिचुआन से शुरू होता है और हेंगडुआन पर्वत (Hengduan Mountains) तक चलता है. एक्सप्रेसवे किंग्यी (Qingyi), दादू (Dadu) और एनिंग नदियों (Anning rivers) के ऊपर से होकर गुजरता है. 

गन्हाज़ी ब्रिज (Ganhaizi Bridge)

याक्सी एक्सप्रेसवे पर गन्हाज़ी ब्रिज भी है, जो कठिन निर्माण कार्यों में से एक है. यह शिमियान काउंटी (Shimian County), याआन (Ya’an), सिचुआन (Sichuan) में 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसकी कुल लंबाई 1811 मीटर और पुल की चौड़ाई 24.5 मीटर है, जिसमें कुल 36 स्पैन हैं. यह दुनिया का पहला रेनफॉर्स्ड कंक्रीट ट्रस ब्रिज (Reinforced Concrete Truss Bridge) है.

कब बना था ये एक्सप्रेसवे? 

यह एक्सप्रेसवे पूरी साल खुला रहा है. इसका निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ. 6 साल से भी कम समय में यह बनकर तैयार हुआ था. साल 2012 में इसका उद्धाटन किया गया था. इसके निर्माण में भारी भरकम रकम 20.6 बिलियन युआन (3.3 बिलियन डॉलर) की लागत आई.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source – News18