दुनिया की सबसे अजीब छिपकली, आंखों से छोड़ती है खून की धार, पास नहीं आते शिकारी

Regal horned lizard- Blood-Squirting Lizard: मेक्सिको और अमेरिका में एक अजीब छिपकली पाई जाती है, जिसका नाम रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड है, जो आकार में इंसान के हाथ की हथेली के बराबर होती है. यह शिकारियों से बचने के लिए ऐसा अजीबगरीब तरीका अपनानी है, जिसे जानकर आप हैरान होंगे. इसके पास गजब का सेल्फ डिफेंस सिस्टम होता है, जिसके तहत ये आंखों से खून की धार छोड़कर अपने शिकारियों को दूर भगाती है. इसके बाद शिकारी इसके पास भी भटकते नहीं हैं. अब इसी छिपकली का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड का वीडियो @NaturelsWeird ने पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड शिकारियों से बचाव के लिए अपनी आंखों से खून निकालती है!’ 30 सेकंड के इस क्लिप को देखकर आप हैरान रह जाएंगे, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे यह छिपकली आंख से खून निकालकर शिकारी जानवर को दूर भगाती है. हालांकि ये वीडियो Nat Geo WILD के द्वारा यूट्यूब वीडियो का हिस्सा है.

यहां देखें- आंखों से कैसे खून निकालती है ये छिपकली

Regal Horned Lizard Interesting Facts: प्रकृति द्वारा दी गई अद्भुत क्षमता की बदौलत रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड की अपनी आंखों के पीछे खून जमा कर सकती है. जब खतरा होता है, तब ये आंख में जमा खून को शिकारियों पर छिड़क देती है.

यहां देखें- रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड की तस्वीरें

wildlifedepartment की रिपोर्ट के अनुसार, ये छिपकली चींटियां खाती हैं, इनके खून का स्वाद कड़वा हो सकता है. इसमें ऐसे कैमिकल होते हैं, जिससे शिकारी जानवर इस छिपकली से दूर खड़े होते हैं. 

रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड का साइंटिफिक नाम फ़्रीनोसोमा सोलारे (Phrynosoma solare) है. इसका शरीर मेंढक-टॉड के जैसा लगता है. हालांकि ये उनकी तरह उभयचर नहीं है. इसकी पूंछ छोटी और चौड़ी होती है. इसके शरीर के चारों ओर कांटे होते हैं. इसके सिर के पीछे मुकुट जैसे सींगों के कारण इसका नाम रीगल हॉर्न्ड लिजार्ड रखा गया है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source – News18