6 के बीच छिपा 9, सिर्फ जीनियस ही खोज सकते हैं 5 सेकंड के अंदर, 99% हो चुके फेल

Written by:

Last Updated:September 08, 2025, 09:38 IST

क्या आप खुद को जीनियस मानते हैं? अगर हां, तो इस ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करके दिखाएं. अगर आप 6 की भीड़ में छिपे 9 को सिर्फ 5 सेकंड में ढूंढ लेते हैं, तो आपका दिमाग और नजर दोनों बहुत तेज हैं. इस चैलेंज को 99% लोग प…और पढ़ें

6 के बीच छिपा 9, सिर्फ जीनियस ही खोज सकते हैं 5 सेकंड के अंदर, 99% हो चुके फेल
इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाले पजल्स की भरमार है, जो आपके दिमाग को घुमा देते हैं और आंखों के लिए एक चुनौती होते हैं. ऐसा ही एक दिमाग हिला देने वाला ऑप्टिकल इल्यूजन सामने आया है, जिसने लोगों के दिमाग को बुरी तरह से उलझा दिया है. अगर आप खुद को जीनियस मानते हैं, तो इस पहेली को सिर्फ 5 सेकंड में सुलझाकर दिखाएं. यह पहेली एक तस्वीर के रूप में है, जिसमें टील (teal) रंग के बैकग्राउंड पर सफेद रंग के बहुत सारे नंबर ‘छह’ (6) बने हुए हैं. लेकिन इन ढेर सारे छह के बीच कहीं एक ‘नौ’ (9) भी छिपा हुआ है, जिसे ढूंढने की चुनौती दी गई है.

अगर आपकी नजर तेज है और ध्यान से देखेंगे तभी आप 6 के बीच छुपे 9 नंबर को ढूंढ पाएंगे. यह 9 उल्टा होने की वजह से और भी मुश्किल से नज़र आता है. अगर आप इसे 5 सेकंड के अंदर ढूंढ लेते हैं, तो यह साबित हो जाएगा कि आपकी नजरें बहुत तेज हैं और आपका आईक्यू लेवल भी काफी हाई है. पहली नज़र में यह तस्वीर बहुत सीधी-सादी लग सकती है, लेकिन छिपी हुई संख्या को ढूंढना इतना आसान नहीं है. घबराने की जरूरत नहीं है, बस आपको तस्वीर के हर हिस्से को ध्यान से देखना है. याद रखें, आपके पास सिर्फ 5 सेकंड हैं!

क्या आपको ऊपर दी गई फोटो में छुपा हुआ 9 दिखाई दिया? थोड़ा ध्यान से देखिए, वो भी दाहिनी तरफ. शायद आपको अब 9 दिख गया होगा. अगर आप अब तक उलझन में हैं और 9 को नहीं ढूंढ पाए हैं, तो चिंता न करें. अधिकतर लोग इस पहेली को सुलझा नहीं पाते. इसका जवाब यह है कि नौ ऊपर की तरफ दाहिने हिस्से (Right Side) में, चौथी लाइन में, दाहिनी तरफ से तीसरी जगह पर है. नीचे दी गई फोटो को देख लीजिए. अगर आपने इसे 5 सेकंड के अंदर ढूंढ लिया था, तो आपकी नजर और दिमाग का कोई जवाब नहीं. अगर नहीं खोज पाए थे, तो इस तरह के पजल्स को हमेशा हल करते रहिए, फिर कुछ ही दिनों में आप ऐसे पजल्स को पल भर में हल कर सकते हैं.

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन देखने से आंखों की रोशनी बेहतर हो सकती है. यह आपको छोटे अक्षरों को भी देखने में मदद करता है. विशेषज्ञों के अनुसार, पहेलियां आपके दिमाग को एक अच्छी कसरत देती हैं और दिमाग की गतिविधि को बढ़ाती हैं, जिससे भूलने की बीमारी (dementia) का खतरा भी कम हो सकता है. एक रिसर्च कंपनी के अनुसार, ये विजुअल पजल्स दिमाग को अच्छी कसरत देते हैं, जिससे आप और भी ज्यादा कुशलता से सोच पाते हैं और मुश्किलों को आसानी से हल कर पाते हैं. तो, अगर आप अपनी दिमागी शक्ति और आंखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो इस तरह के पजल्स को हल करना एक बेहतरीन तरीका है.

About the Author

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

6 के बीच छिपा 9, सिर्फ जीनियस ही खोज सकते हैं 5 सेकंड के अंदर, 99% हो चुके फेल

और पढ़ें

Source – News18