28 साल की लड़की, गर्भनिरोध का इस्तेमाल करते-करते 3 बार हो गई प्रेग्नेंट!
Last Updated:September 20, 2025, 10:39 IST
गर्भनिरोधक तरीकों को आमतौर पर गर्भधारण रोकने का सबसे सुरक्षित उपाय माना जाता है, लेकिन ब्रिटेन की एक महिला का अनुभव चौंकाने वाला है. लॉइस वुड, जो सरे की रहने वाली हैं, महज 28 साल की उम्र में नसबंदी कराने पर मजबूर हो गईं क्योंकि वह तीन बार गर्भनिरोधक उपाय अपनाने के बावजूद गर्भवती हो गईं.

गर्भनिरोधक तरीकों को आमतौर पर गर्भधारण रोकने का सबसे सुरक्षित उपाय माना जाता है, लेकिन ब्रिटेन की एक महिला का अनुभव चौंकाने वाला है. लॉइस वुड (Lois Wood), जो सरे (Surrey) की रहने वाली हैं, महज 28 साल की उम्र में नसबंदी (Sterilisation) कराने पर मजबूर हो गईं क्योंकि वह तीन बार गर्भनिरोधक उपाय अपनाने के बावजूद गर्भवती हो गईं. लॉइस ने पहली बार 2013 में बेटी आइला नॉर्थ (Isla North) को जन्म दिया. उस समय वह गर्भनिरोधक गोली (Pill) ले रही थीं, लेकिन दवा के बावजूद वह गर्भवती हो गईं. यही घटना दोबारा 2018 में हुई, जब गोली लेने के बावजूद उन्होंने गर्भधारण किया. 2019 में बेटे राल्फी नॉर्थ (Ralphie North) के जन्म के बाद लॉइस ने तय किया कि अब उनके परिवार में एक लड़की और एक लड़का है और उन्हें और बच्चे नहीं चाहिए.

महिला ने अब अपनी नसबंदी करवा ली है. (फोटो: Kennedy News & Media)
इसी वजह से उन्होंने जून 2021 में कॉइल (IUD) लगवाया, जिसे गर्भधारण रोकने का बेहद सुरक्षित तरीका माना जाता है लेकिन ठीक एक साल बाद, जून 2022 में, उन्होंने जब प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो परिणाम पॉजिटिव आया. लॉइस बताती हैं कि शुरुआत में उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. उन्होंने अपने जीपी (डॉक्टर) से संपर्क किया और उन्हें अर्ली प्रेग्नेंसी यूनिट भेजा गया. वहां हुई अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई- कॉइल अपनी जगह पर मौजूद था और गर्भाशय में बच्चा भी पल रहा था. लॉइस कहती हैं- “मैंने टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया, लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ. अल्ट्रासाउंड में जब मैंने स्क्रीन पर बच्चे की थैली और उसके पास कॉइल को देखा, तब जाकर भरोसा हुआ.”
पैदा हुआ तीसरा बच्चा
डॉक्टरों ने उन्हें समझाया कि कॉइल 99% प्रभावी होता है और बेहद कम मामलों में गर्भधारण हो सकता है. हालांकि, आमतौर पर कॉइल अपनी जगह से खिसक जाने पर प्रेग्नेंसी होती है, लेकिन लॉइस के मामले में यह सही जगह पर मौजूद था. लॉइस का तीसरा बेटा आर्नी नॉर्थ (Arnie North) फरवरी 2023 में पैदा हुआ. वह कहती हैं कि भले ही ये प्रेग्नेंसीज़ उनके लिए हैरान कर देने वाली थीं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे “भगवान की योजना” माना. तीन बच्चों के बाद लॉइस ने ठान लिया कि अब और संतान नहीं चाहिए. उन्होंने डॉक्टरों से बात की और दिसंबर 2023 में नसबंदी करवाई. लॉइस कहती हैं- “आर्नी के जन्म के छह हफ्ते बाद ही डॉक्टरों ने मुझे यह विकल्प दिया. आमतौर पर इतनी कम उम्र में नसबंदी नहीं की जाती, लेकिन मेरी स्थिति अलग थी क्योंकि मैं कई बार गर्भनिरोधक के बावजूद प्रेग्नेंट हो चुकी थी. आखिरकार नौ महीने बाद मैंने ऑपरेशन करा लिया. अब तीन बच्चे मेरे लिए काफी हैं.”
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18