उर्दू पाक‍िस्‍तान की राष्‍ट्रीय भाषा, लेकिन 11% ही बोल पाते ये जुबां

अगर कोई आपसे पूछे क‍ि पाक‍िस्‍तान की राष्‍ट्रीय भाषा क्‍या है? तो ज्‍यादातर लोगों का जवाब उर्दू होगा. सही भी है, लेकिन क्‍या आपको पता है क‍ि सिर्फ 11 फीसदी पाक‍िस्‍तानी ही इस भाषा में बात करते हैं. उर्दू सुंदर है, बात करने का बेहतर माध्‍यम है, यही वजह है क‍ि तीन शताब्‍द‍ियों से भारतीय महाद्वीप में इसका खूब इस्‍तेमाल किया गया है. लेकिन पाक‍िस्‍तान के शहरी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो इस भाषा में ज्‍यादातर पाक‍िस्‍तानी बात नहीं करते. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि ज्‍यादातर लोग इस भारतीय भाषा में बात करना पसंद करते हैं.

दुनिया जहां अंग्रेजी को अपना रही है, वहीं सितंबर 2015 में पाक‍िस्‍तान की सुप्रीम कोर्ट ने उर्दू को आध‍िकार‍िक भाषा बनाने का फैसला किया था. तब से सरकारी दफ्तरों में इसी भाषा में कामकाज होता है. लेकिन यहां की अध‍िकत जनता उर्दू में बात नहीं करती. पाक‍िस्‍तान में 2017 – 2020 के बीच हुए मल्टीपल इंडिकेटर क्लस्टर सर्वे (MICS6) में सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली 14 भाषाओं का ब्‍योरा इकट्ठा किया गया. पता चला क‍ि उर्दू यहां पहली-दूसरी नहीं, बल्‍क‍ि चौथी सबसे अध‍िक बोली जाने वाली भाषा है.

सबसे ज्‍यादा पंजाबी भाषा बोलते लोग
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, पाक‍िस्‍तान में सबसे ज्‍यादा 39.23 फीसदी जनसंख्‍या पंजाबी भाषा बोलना पसंद करती है. भारत में इसे 3.31 करोड़ से ज्‍यादा लोग बोलते हैं. इसके बाद पश्तो (16.11%) और सरायकी (13.66%) बोली जाती है, जो पंजाबी का एक प्रकार है. उर्दू बोलने वाले यहां महज 10.64 फीसदी ही हैं. पाकिस्तान में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसे मूल रूप से उर्दू भाषी के रूप में वर्गीकृत किया जा सके.

सरकारी मंत्रालयों में अंग्रेजी सबसे लोकप्रिय
दक्षिण पूर्वी सिंध प्रांत में तकरीबन लोग सिंधी बोलते हैं. इनकी आबादी लगभग 8.86 फीसदी है. बलूचिस्‍तान में बलूची भाषा बोली जाती है. यह संख्‍या 3.08 फीसदी है. सरकारी मंत्रालयों में अंग्रेजी सबसे लोकप्रिय है. अल्पसंख्यकों द्वारा बोली जाने वाली कई अन्य भाषाएं हैं, जिनमें ब्राहुई, बुरुशास्की और हिंदको शामिल हैं. भारत की बात करें तो यहां हिन्‍दी राष्‍ट्रीय भाषा है और यहां के 53 फीसदी से ज्‍यादा लोग हिन्‍दी बोलते हैं.

Tags: Amazing news, Bizarre news, OMG News, Shocking news, Trending news, Viral news, Weird news

Source – News18