मैट्रिक की परीक्षा देकर आई लड़की, जवाब की जगह लिखा जादुई मंत्र!

Written by:

Last Updated:March 04, 2025, 15:07 IST

सोशल मीडिया पर एक टीचर ने अपने पास चेकिंग के लिए आई एक कॉपी का वीडियो शेयर किया. इस कॉपी को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

मैट्रिक की परीक्षा देकर आई लड़की, जवाब की जगह लिखा जादुई मंत्र!

मंत्र के साथ ही टीचर के लिए रखा था दो सौ का नोट (इमेज- सोशल मीडिया)

इन दिनों भारत में एग्जाम सीजन चल रहा है. लगभग हर क्लास के और बोर्ड्स के एग्जाम हो रहे हैं. कई जगहों पर दसवीं और बारहवीं के बोर्ड्स एग्जाम खत्म हो गए हैं और ऐसे में अब कॉपीज की चेकिंग का दौर चल रहा है. बोर्ड की कॉपीज चेक करना काफी मुश्किल काम होता है. चूंकि, इसके रिजल्ट पर विद्यार्थी का भविष्य टिका होता है, इस वजह से कॉपियों को काफी सावधानी से चेक किया जाता है.

जहां एक तरफ कई बच्चे बोर्ड्स की तैयारी में दिन-रात एक कर देते हैं. उनके लिए सुबह-शाम सिर्फ पढ़ाई ही मैटर करती है. वहीं कुछ बच्चे पढ़ाई की जगह अन्य तरीकों से पास होने की कोशिश करते हैं. चूंकि बोर्ड्स में चीटिंग करने का अवसर मिल पाना काफी मुश्किल होता है ऐसे में बच्चे अलग-अलग जुगाड़ भिड़ाते हैं. इसमें कॉपी में पैसे रखने से लेकर कॉपी भरने के लिए गाना तक लिखना शामिल है. ऐसी ही एक बोर्ड की कॉपी टीचर ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की. इसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी.

स्टूडेंट का कारनामा
वायरल होते इस वीडियो में टीचर ने कॉपी चेक करने के दौरान ही उसकी रिकॉर्डिंग की. दरअसलम स्टूडेंट ने अपनी पूरी कॉपी खाली छोड़ दी थी. आगे के दो पन्नों पर उसने सिर्फ प्रश्नपत्र लिखा था. इसके बाद अंदर उसने एक ऐसा मंत्र लिखा, जो उसके हिसाब से उसे पास करवा देता. इस मंत्र के साथ ही उसने टीचर के लिए रिश्वत के तौर पर पैसे भी रखे थे. नोट को इस तरह से आंसर शीट में दबाया गया था कि वो सिर्फ चेकिंग के दौरान ही निकल सकता था.

लिखा था ऐसा मंत्र
स्टूडेंट ने अपनी कॉपी में दो सवाल लिखे थे, जिनके जवाब नहीं दिए थे. इसके अलावा एक मंत्र लिखा था. स्टूडेंट ने आंसर की जगह लिखा- चल मेरी कॉपी गुरु के पास, इच्छा हुई तो करेंगे पास. इसके साथ ही दो सौ का नोट रखा था. टीचर ने पुरे कॉपी को क्रॉस करते हुए स्टूडेंट को जीरो मार्क्स दे दिए. साथ ही इस कारनामे का वीडियो बनाकर उसे अन्य स्टूडेंट्स के लिए सीख के तौर पर शेयर कर दिया.

homeajab-gajab

मैट्रिक की परीक्षा देकर आई लड़की, जवाब की जगह लिखा जादुई मंत्र!

और पढ़ें

Source – News18