Odisha Train Accident : Balasore ट्रेन हादसे पर बड़ी ख़बर, रेल का पटरी से उतरना हादसे का मुख्य कारण

Odisha Train Accident : Balasore ट्रेन हादसे पर बड़ी ख़बर, रेल का पटरी से उतरना हादसे का मुख्य कारणOdisha Train Accident: According to railway sources, the only reason for the Balasore accident is derailment. There were two main lines and two loop lines. The Coromandel Express coming from the main line derailed and one part of it collided with the goods train standing on the loop line and the other part collided with the passenger train coming on the other side. The rear part of the Coromandel Express collided with the passenger train and the front part collided with the goods train after being derailed. Because of this this accident happened. According to sources, there is no question of signal failure, nor has there been any direct collision.Odisha Train Accident : रेलवे सूत्रों के मुताबिक बालासोर हादसे की एकमात्र वजह डिरेलमेंट है. वहां पर दो मेन लाइनें और दो लूप लाइनें थीं. मेन लाइन से कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, वह डिरेल हुई और उसका एक हिस्सा लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराया और दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया. कोरोमंडल एक्सप्रेस का पीछे का हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकराया है और आगे का हिस्सा डिरेल होने के बाद गुड्स ट्रेन से टकराया है. इसकी वजह से ये हादसा हुआ. सूत्रों के मुताबिक अभी सिग्नल फेल होने की बात नहीं है और न ही कोई सीधी टक्कर हुई है. News 18